उन्होंने कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए सरकार आज दिशा-निर्देश जारी करेगी।
बनर्जी ने ट्वीट किया है, ‘‘देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार भी अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठा रही है। मैंने प्रधानमंत्री से अतिरिक्त दवाओं और टीके की मांग की है।’’
With the massive surge in #COVID19 cases across India, GoWB is taking all necessary steps to protect its people. I’ve reached out the PM to help us with additional medicines and vaccines required. (1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 19, 2021
I have also directed all the top officials to make elaborate arrangements & step up their efforts at every level to deal with #COVID19 situation in WB. The Chief Secretary along with key officials will be doing a Press conference at 2PM to discuss the details of the plan. (2/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 19, 2021
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया है, ‘‘ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। शहर में प्रचार के अंतिम दिन 26 अप्रैल को सिर्फ एक सांकेतिक बैठक होगी। सभी जिलों में चुनावी रैलियों के समय में भी कटौती की गई है। अधिकतम 30 मिनट का समय तय किया गया है।’’
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अतिरिक्त दवाओं और टीके की मदद मांगी है।