वन विभाग की नियुक्तियों में ‘अनियमितता’ की होगी जांच, कैबिनेट ने दी मंजूरी

भाषा भाषा
पश्चिम बंगाल Updated On :

कोलकाता। पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने ‘वन सहायकों’ की नियुक्ति की प्रक्रिया में कथित ‘अनियमितता’ की जांच शुरू करने की शुक्रवार को अनुमति दे दी। ऐसे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले राजीव बनर्जी के खिलाफ भी जांच की जा सकती है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन नियुक्तियों में पूर्व वन मंत्री राजीव बनर्जी की संलिप्तता होने की ओर इशारा किया था, हालांकि उन्होंने उनके नाम का जिक्र नहीं किया था। बनर्जी, हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुरद्वार जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, भष्ट्राचार में लिप्त व्यक्ति अब भाजपा में शामिल हो गया है और अब बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है तथा दूसरे को उपदेश दे रहा है, सभी चीज की जांच की जाएगी।



Related