पश्चिम बंगाल से जमात-उल-मुजाहिद्दीन का सदस्य गिरफ्तार

कोलकाता। कोलकाता पुलिस की विशेष कार्य बल इकाई ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की उम्र 50 साल के आसपास है और वह सोशल मीडिया पर ‘कथित तौर पर गैर मुस्लिमों के लिए चरमपंथी विचार और घृणा फैलाता था।

आरोपी को बृहस्पतिवार देर रात छापा मारकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी एक प्रिंटिंग प्रेस चलाता था और वहां से इस्लामिक कट्टरवाद पर कई किताबें और दस्तावेज बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसका मोबाइल फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया, यह व्यक्ति जेएमबी के संपर्क में जान पड़ता है। हम उसके संपर्क के बारे में और जानकारियां पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपी को बाद में शाम को शहर की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

First Published on: December 11, 2020 12:37 PM
Exit mobile version