
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दिवंगत अभिनेता सौमित्र चटर्जी को उनके 86वें जन्मदिन पर याद किया और कहा कि उनकी कमी खल रही है। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘सौमित्र (दा) चट्टोपाध्याय को उनके जन्मदिन पर याद कर रही हूं। वह महान कलाकार थे। उन्होंने जो भी काम किया, उसपर वह अपनी छाप छोड़ गए। हमें उनकी कमी खल रही है।’’
Remembering Soumitra (Da) Chattopadhyay on his birth anniversary. He was a legend, who left his mark on everything he did. We miss his glorious presence (1/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 19, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अभिनेता के परिवार की गर्मजोशी से अभिभूत हैं। ममता ने चटर्जी की पेंटिंग, फिल्म के पोस्टर और परिधान वाली एक गैलरी की शुरुआत की। बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे।
सौमित्र चटर्जी ने प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे की 14 फिल्मों में अभिनय किया था और उनमें से कई फिल्मों को यादगार माना जाता है। सौमित्र ने मृणाल सेन की ‘आकाश कुसुम’, तपन सिन्हा की ‘क्षुधिता पसन, ‘झिंदेर बंदी’ जैसी कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।