पश्चिम बंगाल में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से हथियार और गोलियां जब्त की। पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ये कार्रवाई की।

विशेष कार्य बल की एक टीम और स्थानीय पुलिस ने रविवार को मानिकचक पुलिस थाना क्षेत्र के शंकरटोला में छापेमारी की और तीन लोगों को पकड़ लिया और उनके पास से सात एमएम के पांच पिस्तौल और 90 कारतूस जब्त किए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से दो मालदा के रतुआ इलाके से हैं जबकि तीसरा व्यक्ति बिहार के कटिहार जिले से है। हथियार और कारतूस बिहार के मुंगेर से तस्करी करके लाया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी या तो आपराधिक गतिविधि का षड्यंत्र रच रहे थे या तो आगे हथियारों की तस्करी किसी अन्य स्थान पर करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

First Published on: February 15, 2021 2:20 PM
Exit mobile version