
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ घायल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल जानने बुधवार रात सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे। इस दौरान वहां उपस्थित सैंकड़ों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने उनका विरोध करते हुए ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए।
राज्यपाल ने घटना को लेकर प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।
नंदीग्राम सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान रेयापारा के पास बिरूलिया में मंदिर के निकट अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने से बनर्जी का पैर चोटिल हो गया है। उनका यहां सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनके बाएं पैर में चोट लगी है।
इस सीट से बनर्जी का मुकाबला उनके पूर्व सहयोगी और अब भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है।
धनखड़ ने घटना के थोड़ी देर बाद ही बनर्जी से फोन पर बात की थी और बाद में उन्हें यहां अस्पताल में देखने पहुंच गए।
उच्च स्तरीय एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि राज्यपाल करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री के कक्ष में रहे और बनर्जी ने धनखड़ को घटना के बारे में जानकारी दी।
सूत्र ने बताया कि टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी, फिरहाद हाकिम और डेरेक ओ ब्रायन उस वक्त बनर्जी के कक्ष के बाहर थे जब मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच चर्चा चल रही थी।
धनखड़ ने ट्वीट किया, “ मामले में सुरक्षा के निदेशक और मुख्य सचिव से अपडेट मांगा है और स्वास्थ्य सचिव तथा अस्पताल के निदेशक से सभी सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।”
Called on @MamataOfficial #SSKM to enquire about her health condition and had earlier spoken to her at 6.40 PM while she was at Nandigram. Sought an update from Director, Security and Chief Secretary in matter. Health Secretary and Director of Hospital urged to take all caution. pic.twitter.com/hIA6ysednf
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) March 10, 2021
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि न तो स्थानीय पुलिस और न ही एसपी उस वक्त करीब थे जब चार से पांच लोगों ने जानबूझकर उन्हें धक्का दिया जिसके कारण उन्हें चोट लगी।
जब धनखड़ अस्पताल से वापस जा रहे थे तब भी उन्हें टीएमसी समर्थकों की नारेबाजी का सामना करना पड़ा।