जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बारातियों को ले जा रहे तीन वाहनों और पत्थर लदे एक ट्रक में टक्कर होने से चार बच्चों सहित 14 बारातियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा धुपगुड़ी ब्लॉक के जलढाका इलाके में मंगलवार रात को हुआ।
उन्होंने बताया कि बारातियों की कार सड़क पर गलत दिशा से धुपगुड़ी की ओर जा रही थीं और घने कोहरे की वजह से यह टक्कर हुई।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
राष्ट्रपति ने जताया शोक
इस दर्दनाक सड़क हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी में एक दुखद सड़क दुर्घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जान कर दुःख हुआ। दुःख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
Distressed to learn about the loss of lives in a tragic road accident in Dhupguri, West Bengal. In this hour of grief, my thoughts and prayers are with the bereaved families. I wish speedy recovery for the injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 20, 2021
प्रधानमंत्री ने भी जताया दुःख
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ” जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में धुपगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। ”
प्राधनमंत्री कार्यालय ने इस दुर्घटना में मरे हुए लोगों को संबंधियों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
From the PMNRF, Ex-gratia of Rs. 2 lakh each would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to the accident in West Bengal. Rs. 50,000 each would be given to those injured.
— PMO India (@PMOIndia) January 20, 2021
मुख्यमंत्री ममता ने भी जताया शोक
सड़क हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुःख जताया और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ” धुपगुड़ी में एक बस दुर्घटना के कारण लोगों की जान चली गई। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं दुर्घटना में घायल लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं ”
Saddened at the loss of lives because of a bus accident in Dhupguri. Condolences to the bereaved families. I pray for a speedy recovery of those injured
ধুপগুড়িতে বাস দুর্ঘটনা অত্যন্ত দুঃখজনক। মৃত ব্যক্তিদের পরিবারের প্রতি আমার সমবেদনা। আহতদের দ্রুত আরোগ্য কামনা করি
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 20, 2021