प. बंगाल में सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत, राष्ट्रपति, पीएम और ममता ने जताया दुःख


पुलिस ने बताया कि बारातियों की कार सड़क पर गलत दिशा से धुपगुड़ी की ओर जा रही थीं और घने कोहरे की वजह से यह टक्कर हुई।


मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
पश्चिम बंगाल Updated On :

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बारातियों को ले जा रहे तीन वाहनों और पत्थर लदे एक ट्रक में टक्कर होने से चार बच्चों सहित 14 बारातियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए ।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा धुपगुड़ी ब्लॉक के जलढाका इलाके में मंगलवार रात को हुआ।

उन्होंने बताया कि बारातियों की कार सड़क पर गलत दिशा से धुपगुड़ी की ओर जा रही थीं और घने कोहरे की वजह से यह टक्कर हुई।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रपति ने जताया शोक 

इस दर्दनाक सड़क हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी में एक दुखद सड़क दुर्घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जान कर दुःख हुआ। दुःख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने भी जताया दुःख

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ” जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में धुपगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद दुःखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ  है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। ”

प्राधनमंत्री कार्यालय ने इस दुर्घटना में मरे हुए लोगों को संबंधियों को प्रधानमंत्री राहत कोष से  दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ममता ने भी जताया शोक

सड़क हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दुःख जताया और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ” धुपगुड़ी में एक बस दुर्घटना के कारण लोगों की जान चली गई। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैं दुर्घटना में घायल लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं ”



Related