कोरोना से पति की मौत के बाद पत्नी ने की आत्महत्या


पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति की 55 वर्षीय पत्नी पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायी और अपने घर की छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। दंपति की कोई संतान नहीं है।


भाषा भाषा
राज्य Updated On :

हैदराबाद। तेलंगाना में पति की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत होने के दो दिन बाद पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 58 वर्षीय व्यक्ति को उसके घर में ही पृथकवास में रखा गया था और बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि  55 वर्षीय पत्नी पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायी और अपने घर की छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। दंपति की कोई संतान नहीं है।

पुलिस ने कहा कि मौत के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, महिला के पति का अंतिम संस्कार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए शुक्रवार को किया था।