ट्रेन से टकराकर घायल हुई महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, मौत

लातेहार। झारखंड के लातेहार के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर पटरी पार करने के दौरान एक महिला ट्रेन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गयी। नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर एंबुलेंस होने के बावजूद उसे एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी जिसके चलते स्ट्रेचर पर महिला को वहां लाये जाने तक उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान अलौदिया गांव की निवासी रूपमणि देवी के रूप में की गयी है।

घटना की सूचना के तुरंत बाद परिजन व रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस के संबंध में निकटवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएचसी प्रभारी नंद कुमार से संपर्क किया गया। शिकायत के अनुसार प्रभारी ने अस्पताल में एम्बुलेंस नहीं होने की बात कही। परिजन घायल महिला को स्ट्रेचर पर लाद कर पैदल ही सीएचसी पहुंचे। वहां पर एम्बुलेंस स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी देख कर परिजनों का गुस्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रति फूट पड़ा।

इस बीच महिला को अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने सीएचसी प्रभारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में पूछे जाने पर सीएचसी प्रभारी नंद कुमार ने बताया कि चंदवा सीएचसी में एम्बुलेंस का घोर अभाव है। जो एम्बुलेंस खड़ी थी उसे कोरोना जांच के लिए भेजा जा रहा था, इस कारण एंबुलेंस नहीं मिल पायी।

First Published on: September 8, 2020 12:20 PM
Exit mobile version