येदियुरप्पा ने दिया कर्नाटक में वीरशैव-लिंगायत विकास निगम के गठन का आदेश

राज्य में वीरशैव-लिंगायत समुदाय की आबादी बहुत ज्यादा है, उनमें से काफी लोग आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं।

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली वीरशैव-लिंगायत समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए एक निगम के तत्काल गठन का मंगलवार को आदेश दिया।

स्वयं इसी समुदाय से आने वाले येदियुरप्पा ने कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत विकास निगम (केवीएलडीसी) का तत्काल प्रभाव से गठन करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के नेतृत्व में कुछ मंत्रियों और भाजपा विधायकों ने येदियुरप्पा से भेंट कर निगम के गठन का अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा, ‘‘राज्य में वीरशैव-लिंगायत समुदाय की आबादी बहुत ज्यादा है, उनमें से काफी लोग आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए कर्नाटक वीरशैव-लिंगायत विकास निगम की स्थापना की आवश्यकता है, इसलिए तत्काल इस निगम के गठन का आदेश दिया जाता है।’’

गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने हाल ही में कर्नाटक मराठा विकास प्राधिकरण की स्थापना की भी घोषणा की है।

First Published on: November 17, 2020 4:47 PM
Exit mobile version