DU छात्र की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में एक युवती से कथित दोस्ती को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र की हत्या मामले में पुलिस ने मंगलवार को 18 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान शुभम भारद्वाज के रूप में हुई है। वह जहांगीरपुरी इलाके का रहनेवाला है और अपने दोस्तों के साथ हत्या में कथित तौर पर शामिल था।

विश्वविद्यालय के छात्र राहुल राजपूत की हत्या के कई दिन बाद भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है। राजपूत की हत्या एक लड़की से कथित तौर पर मित्रता को लेकर हुई थी। इस मामले में लड़की के भाई समेत तीन नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। यह घटना उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर में पिछले सप्ताह हुई थी।

First Published on: October 14, 2020 9:25 AM
Exit mobile version