कांग्रेस के चिंतन शिविर में विधायकों की बैठक, कांग्रेस करेगी कई मुद्दों पर मंथन


शिविर ऐसे समय में हो रहा है जबकि राज्य विधानसभा का बजट सत्र नौ फरवरी से शुरू हो रहा है और राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पेपर लीक प्रकरण सहित अनेक मुद्दों को लेकर राज्य सरकार मुख्य विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर है।



जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों का चिंतन शिविर यहां जयपुर में चल रहा है जहां सोमवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को संबोधित किया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधायकों की बैठक को माकन व गहलोत के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।

सूत्रों के अनुसार, माकन का विधायकों की जिलेवार बैठक करने का भी कार्यक्रम है।

यह शिविर ऐसे समय में हो रहा है जबकि राज्य विधानसभा का बजट सत्र नौ फरवरी से शुरू हो रहा है और राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट पेपर लीक प्रकरण सहित अनेक मुद्दों को लेकर राज्य सरकार मुख्य विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर है।

वहीं रविवार को बूंदी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को काले झंडे दिखाए जाने की घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस होटल के पास प्रदर्शन किया जहां कांग्रेस का चिंतन शिविर चल रहा है।

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा का सातवां सत्र नौ फरवरी से शुरू होगा। सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य सरकार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के पेपर लीक प्रकरण और कानून-व्यवस्था पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर है। इसके साथ ही बेरोजगारों का एक तबका भी आंदोलन की राह पर है। चतुर्वेदी ने बताया कि चिंतन शिविर में राजस्थान सरकार के 3 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां, जनघोषणा पत्र की पालना, संगठनात्मक कार्यों में विधायकगण की भागीदारी और विधानसभा के आगामी बजट सत्र पर चर्चा होगी।

साल 2023 में फिर से राजस्थान की सत्ता में वापसी के साथ ही सन 2024 में केन्द्र से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा। चिंतन शिविर में कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा की जायेगी। गौरतलब है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो-दो विधायक हैं। इस बीच, विधानसभा सचिवालय ने नौ फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने गुरुवार को बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।



Related