शिवपाल यादव ने उतर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अखिलेश से सौ सीटें मांगी

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 Updated On :

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सोमवार को कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता समाजवादी पार्टी के साथ एकजुट होकर 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ना है और इसके लिये उन्होंने 100 सीटों की मांग की है । यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) से 403 में से 100 सीटों की मांग की है।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक ‘दंगल’ में सभा को संबोधित करते हुए, शिवपाल ने कहा, “2022 में हमें सत्ता में रहना है। पूरा राज्य चाहता है कि दोनों पार्टियां (प्रसपा और सपा) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें। राज्य के लोगों को इस दिन (मुलायम का जन्मदिन) उम्मीद थी, आज के दिन की आस लगाए बैठे थे लेकिन नतीजा शून्य रहा।’

शिवपाल ने कहा, ‘ हम पहले तो आपस मे एका चाहते हैं । एकता में काफी शक्ति होती है । हमने शुरू में ही कहा था कि गठबंधन कर लो, हमारी प्राथमिकता सपा के.साथ है । हम चाहते है कि जो भी फैसला लेना हो जल्दी किया जाये क्योंकि समय कम रह गया है । जल्दी बात हो जाए ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दो साल से बराबर कह रहे हैं एक साथ मिल कर चुनाव लड़ा जाए, प्रदेश के लोग चाहते हैं एक बड़ा गठबंधन बने । यहां तक कि लोगों ने कहा कि वो (अखिलेश यादव) नहीं झुक रहा है तो तुम ही झुक जाओ । तो मै झुक भी गया, उसकी सारी. शर्तें मान ली कि वो (अखिलेश) कैसे भी मुख्यमंत्री बन जाए । दो.साल का समय निकल गया, अभी तक उसकी ओर से कोई निर्णय नहीं हुआ है । अब हम चाहते हैं कि जो भी निर्णय हो शीघ्र हो ।’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, जो चुनाव जीतने की स्थिति में हैं उनको टिकट दिया जाए । वह चाहे तो सर्वे करा लें समीक्षा कर लें, हमने तो इतना कहा था कि हमें केवल सौ सीटें दे दो । हमारे साथ जो अन्य दल साथ हैं हम मिलकर चुनाव लड़ लेंगे ।

शिवपाल ने लखनऊ में मुलायम से उनके आवास पर भी मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अखिलेश ने पूर्व में कहा था कि रालोद के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन अंतिम है और केवल सीट बंटवारे पर चर्चा की जानी बाकी है।



Related