UP ELECTION 2022: CM योगी ने साधा अखिलेश पर निशाना- ‘पाकिस्तान को दुश्मन न मानने वाले समाजवादी नहीं ‘तमंचावादी’


चुनाव का दौर है और हर ओर गरमा गर्मी का महौल है बयानबाजी और छींटाकसी का दौर चरम पर है इसी बीच भाजपा और समाजवादी आमने -सामने नज़र आ रहे हैं …



भारत का असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं है। एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव की ओर से दिए गए इस बयान को भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बना लिया है। अब तक ‘जिन्ना’ वाले बयान पर सपा अध्यक्ष को घेर रही बीजेपी ने अब उन्हें ‘पाकिस्तान प्रेमी’ बताने में जुट गई है। दोनों ही पार्टियों में सियासी तंज जारी है।

अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए।

वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।

यूपी चुनाव जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है। सभी राजनीतिक दल खुद को 10 फरवरी को होने वाले मतदान में आगे बता रहे हैं। भाजपा का दावा है कि पार्टी इस बार फिर से 300 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि एक कहावत है, “करें न धरें, तरकस पहने फिरें…” पूरे विपक्ष का यही हाल है! सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब ‘तरकस’ पहने फिर रहे हैं।

सपा ने सोमवार शाम को अपने 159 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें 31 मुस्लिम व 18 यादव उम्मीदवार हैं।

आपको बता दें कि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है, बीजेपी वोटों के खातिर पाकिस्तान को निशाना बनाती है। अखिलेश यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव का हवाला देकर कहा कि भारत का असली दुश्मन चीन है, जबकि पाकिस्तान राजनीतिक दुश्मन है।



Related