नोएडा में कोरोना के 112 नए मामले

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटे के भीतर बृहस्पतिवार तक यहां कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक महिला की मौत हो गयी। वह नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती थीं। वहींकोरोना से जनपद में मरने वालों की संख्या अब 45 हो गई है। हालांकि 24 घंटे के भीतर 77 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक महिला की कोविड-19 की वजह से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वह नोएडा के जेपी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थीं और दादरी क्षेत्र की रहने वाली थीं। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है। आज सुबह तक कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर जनपद में अब तक 7,487 लोग कोविड-19 से पीड़ित पाए जा चुके हैं। जिनमें 6,83 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 959 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक 1,37,944 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई है। जनपद में ठीक होने वालों की औसत दर 86.7 प्रतिशत है जबकि उपचाराधीन मरीजों की दर 12.7 प्रतिशत है। कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की औसत दर 0.6 फीसदी है।



Related