गोशाला में आग लगने से 12 गोवंश की मौत, 18 गंभीर रूप से झुलसे

पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से पराली ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गोशाला से आग की भीषण लपटें निकलने लगीं।

फाइल फोटो

बागपत। बागपत जिले के खेकड़ा थाना क्षेत्र के नंगला बढ़ी गांव की अस्थायी गोशाला में शॉर्ट सर्किट के कारण मंगलवार को आग लग जाने से 12 गोवंश की मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खेकड़ा के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि नंगला बढ़ी में संचालित निजी गोशाला पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए चारों और पराली लगाई गई थी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट से पराली ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गोशाला से आग की भीषण लपटें निकलने लगीं।

गोशाला के चौकीदार ने आग लगने की गांव में सूचना दी, जब तक ग्रामीण पहुंचते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया लेकिन गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण 12 गोवंश की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से झुलसे 18 अन्‍य पशुओं का उपचार किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी अजय कुमार का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है।

First Published on: January 6, 2021 1:29 PM
Exit mobile version