1971 विजय वर्ष : मथुरा छावनी में ‘स्वर्ण ज्योति’ को दी गई विदाई

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा छावनी में शनिवार को स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह के तहत आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ‘स्वर्ण ज्योति’ को विदाई दी गई। बता दें कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत को मिली ऐतिहासिक जीत में भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को प्रदर्शित करने के लिए 16 दिसंबर को मशाल मथुरा पहुंचा थी।

कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल सीपी करियप्पा ने कहा, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों के सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र ऋणी है। प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष बाजपेयी ने कहा, ‘‘स्वर्ण ज्योती मशाल नई दिल्ली लौटने से पहले भरतपुर, अलवर, हिसार, जयपुर और कोटा जाएगी।

ज्योति 20 दिसंबर और 21 दिसंबर को पास के अलीगढ़ और हाथरस जिलों में गई थी। स्वर्णिम विजय वर्ष मनाने के लिए मथुरा छावनी, हाथरस और अलीगढ़ में विभिन्न समारोह आयोजित किए गए। स्वर्णिम विजय वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50 वीं वर्षगांठ पर मनाया जा रहा है।

First Published on: December 27, 2020 11:22 AM
Exit mobile version