महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए बन रहा है 220 बेड का बड़ा अस्पताल


परेड ग्राउंड में बन रहे 100 बेड के अस्पताल में मेल, फीमेल और चिल्ड्रन वार्ड अलग-अलग बनाए जा रहे हैं। यहां डिलीवरी रूम, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर्स रूम भी होंगे। अस्पताल में अनलिमिटेड ओपीडी क्षमता होगी और 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
उत्तर प्रदेश Updated On :

प्रयागराज। यूपी के प्रयागाराज महाकुंभ 2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ‘स्वस्थ महाकुंभ’ योजना के तहत बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमे एम्स रायबरेली और आर्मी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर 24 घंटे सेवा में तैनात रहेंगे।

मेला क्षेत्र में परेड ग्राउंड पर 100 बेड का मुख्य अस्पताल लगभग तैयार है. इसके अलावा झूंसी और अरैल में 25-25 बेड के 2 अस्पताल और मेला क्षेत्र में 20-20 बेड के 8 छोटे अस्पताल श्रद्धालुओं की सेवा में रहेंगे। परेड ग्राउंड में 10-10 बेड के 2 आईसीयू आर्मी हॉस्पिटल द्वारा बनाए जा रहे हैं, जबकि झूंसी में 10 बेड का आईसीयू एम्स रायबरेली तैयार कर रहा है।

परेड ग्राउंड में बन रहे 100 बेड के अस्पताल में मेल, फीमेल और चिल्ड्रन वार्ड अलग-अलग बनाए जा रहे हैं. यहां डिलीवरी रूम, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर्स रूम भी होंगे। अस्पताल में अनलिमिटेड ओपीडी क्षमता होगी और 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। मरीजों के लिए तत्काल जांच और दवा की सुविधा भी सुनिश्चित की जाएगी।

दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. ऐसे में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए 2 अस्पतालों में विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन से पहले सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को अंतिम रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि 70% से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को श्रद्धालुओं के लिए सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दी है। मेला क्षेत्र में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम से ‘स्वस्थ महाकुंभ’ का सपना साकार होता नजर आ रहा है।



Related