उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 27,426 नये मामले आए सामने, 103 की मौत

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27,426 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27,426 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अपर मुख्‍य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 27,426 नये संक्रमितों के मिलने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,720 हो गई है। उन्होंने बताया कि वहीं 103 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 9,583 हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में कोविड-19 के 20,510 मामले जबकि बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 22,439 नये मामले सामने आए थे।

प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,426 नए मामलों के सापेक्ष 6,429 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 6,33,461 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। प्रसाद ने कहा कि बृहस्पतिवार को 2.23 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 3.78 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्‍य में 1,50,676 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें 77,146 घरेलू पृथकवास में जबकि 2,435 निजी अस्पतालों में और बाकी सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं।

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 6,598 नये संक्रमित पाये गये जबकि इस अवधि में 35 संक्रमितों की मौत हो गई। इसी अवधि में वाराणसी में 2,344, प्रयागराज में 1,758, कानपुर नगर में 1,403, गोरखपुर में 846, गाजियाबाद में 595 और गौतमबुद्धनगर में 497 मामले सामने आये।

बुलेटिन के अनुसार इस दौरान कानपुर नगर में सात, बलिया और वाराणसी में पांच-पांच, प्रयागराज और मुरादाबाद में चार-चार संक्रमितों की मौत हुई है।

First Published on: April 16, 2021 11:37 PM
Exit mobile version