आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे पर डंपर-डीसीएम की टक्‍कर में 3 की मौत

इटावा। आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस-वे भी अब धीरे-धीरे डेथ एक्सप्रेस-वे बनती जा रही है। एक दिन पहले ही उन्नाव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बिहार से दिल्ली जा रहे वॉल्वो बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई थी। अब उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र अन्‍तर्गत आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर नए साल की शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन व्‍यक्तियों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गये।

जिले के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे चैनल 132 पर घने कोहरे के दौरान गलत दिशा में जा रहे बालू से भरे डंपर से राजस्थान से आ रही डीसीएम की टक्कर हो गयी ।

घने कोहरे में आगे दिखाई न पड़ने से वाहन टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गए। पुलिस के अनुसार इस हादसे में हीरालाल मीणा (24) और ढोलू मीणा (19) की मौत हो गयी। दोनों दौसा जिले के रहने वाले थे। एक अन्य शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

गौरतलब है कि नए वर्ष के पहले दिन ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया था। यूपी के उन्नाव में शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में तेज टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में बस सवार बिहार के निवासी चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 14 घायलों में आठ की हालत गंभीर है।

First Published on: January 2, 2021 12:52 PM
Exit mobile version