
ऋषिकेश। राजस्थान के कोटा में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले उत्तराखंड के 360 से अधिक छात्रों को सोमवार को वापस लाकर उनके घरों को भेज दिया गया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बी एस बुधियाल ने कहा कि कुल 362 छात्रों को सोमवार को कोटा से लाया गया और मेडिकल टीमों द्वारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ठीक तरह से संक्रमणमुक्त की गई बसों में उनके घर भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि छात्रों को उनके माता-पिता और अभिभावकों को सौंपा गया और उन्हें 14 दिन तक घरों पर पृथक रखने की सलाह दी गई। अधिकारी ने कहा कि मेडिकल टीमें नियमित अंतराल पर उनकी जांच करेंगी।
बता दें कि इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे प्रदेश के हजारों छात्रों को बसों से उनके गृह जिलों में लाई थी। गौरतलब हैं कि राजस्थान का कोटा जिला इंजीयनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों के काफी फेमस हैं और देश के विभिन्न हिस्सों से आकर यहां छात्र आईआईटी और एमबीबीएस जैसी कठिन परिक्षाओं की तैयारी करते हैं। आंकड़ों के अनुसार पूरे भारत से यहां प्रतिवर्ष 30 हजार से अधिक छात्र आकर तैयारी करते हैं।