
आगरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए एक दर्दनाक हादसे में कार सवार 5 लोग ज़िंदा जल गए। कार सवार सभी लोग महिला का इलाज कराने के लिए लखनऊ से दिल्ली एम्स जा रहे थे। इस दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार आगे चल रहे कैंटर के डीजल टैंक से टकरा गई और उसमे आग लग गई। इस भयावह हादसे में सभी लोग ज़िंदा जल गए।
आगरा से नोएडा की ओर जा रही कार किमी 160 पर आगे जा रहे कंटेनर के डीजल टैंक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। इसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। तब तक कार सवारों के कंकाल बचे हैं।
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के हादसे का शिकार हुई कार में सवार पाचों लोग की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। इनमें तीन लोग लखनऊ के हैं जबकि अमेठी व उन्नाव के एक-एक हैं। मुरली मनोहर अपनी पत्नी सीमा के इलाज के लिए दिल्ली एम्स जा रहे थे।
मृतकों की पहचान लखनऊ के आलमबाग निवासी मुरली मनोहर, सीमा देवी पत्नी मुरली मनोहर, मंजू देवी, सिरताज, चालक संदीप निवासी उन्नाव के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक एक कंटेनर गलत दिशा से आ रहा था तभी उसकी सामने आ रही कार से भीषण भिड़ंत हो गयी। कार का ईधन टैंक फट गया और उसमे आग लग गयी।