गाजियाबाद के SSP व CMO सहित 50 अधिकारी कोरोना संक्रमित

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के एक दिन बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) और पुलिस प्रमुख समेत करीब 50 अफसरों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

दिल्ली से सटा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महामारी से बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल है। जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए अधिकारियों में डॉक्टर और मेडिकल कर्मी भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सीएमओ एन के गुप्ता जिलाधिकारी पांडेय के साथ काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्ता गाजियाबाद में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए पांडेय की टीम के सदस्य थे।

First Published on: April 27, 2021 8:29 AM
Exit mobile version