नोएडा में कोविड-19 के 53 नए मामले, एक की मौत

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 88 हो गई है।

नोएडा। नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के 53 नए मामले आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 88 हो गई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तक 53 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान 65 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। जबकि, शहर के विभिन्न अस्पतालों में 579 मरीजों का उपचार चल रहा है।

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक 23,893 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है। संक्रमण के नए मामलों के साथ अब संक्रमितों की कुल संख्या 24,560 हो गयी है। कुल 6,03,041 नमूनों की जांच की गयी है।

First Published on: December 21, 2020 2:12 PM
Exit mobile version