
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को बारिश के कारण सात लोगों की मौत हो गई। यूपी के अंबेडकर नगर और मऊ में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दीवार गिरने की घटनाओं में गाजीपुर में दो लोगों की और सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में सितंबर माह में 21 मिलीमीटर से भी कम बारिश हुई जो कि 16 साल में इस महीने में हुई सबसे कम बारिश है। मुम्बई में बृहस्पतिवार को बारिश के थोड़ा धीमे पड़ने के बाद रेल और सड़क परिवहन सेवाएं सामान्य हो रही हैं। BMC के अनुसार बारिश के धीमे होने के बाद अब महानगर में कहीं भी जल भराव नहीं है।
IMD ने बताया कि मुम्बई के उपनगरों और निकटवर्ती नवी मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। सांताक्रूज वेधशाला में इस अवधि में, बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 108.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान कोलाबा वेधशाला में 50.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर में बुधवार सुबह आठ बजे तक पिछले 12 घंटे में 256 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं पश्चिमी और पूर्वी उपनगरों में क्रमश: 237 मिमी और 158 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी भर गया था।
पटरियों पर पानी भरने की वजह से मध्य रेल (सीआर) और पश्चिमी रेल की स्थानीय सेवाएं भी बुधवार को प्रभावित हुई थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कम होने के बाद लोकल ट्रेन सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही हैं। उधर, आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में मानसून की अंतिम बारिश हो चुकी है और अब बारिश होने की उम्मीद नहीं के बराबर है। IMD के आंकड़ों के मुताबिक, सफदरजंग वेधशाला में 109.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश की बजाय केवल 20.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि 81 प्रतिशत कम थी।