शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने वाले 8 पुलिसकर्मी Suspend

बहराइच। बहराइच जिले में एक पार्टी में शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने के आरोप में आठ सिपाहियों को बुधवार को निलंबित कर घटना की जांच के आदेश दिए हैं। SP विपिन मिश्र ने बताया कि 20/21 सितम्बर की रात रिसिया थाने में तैनात कांस्टेबल महीप शुक्ला के आवास पर पार्टी का आयोजन हुआ था। पार्टी में अन्य सिपाहियों ने शराब पीकर हंगामा और मारपीट की थी।

इस घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी गयी थी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की इस हरकत से आम लोगों के बीच पुलिस की छवि खराब हुई है लिहाजा घटना के आरोपी आरक्षी राजेश यादव, अमित यादव, अजय यादव, पंकज यादव, विनोद यादव, पवन यादव, अफजल खान और महेश शुक्ला को निलंबित किया गया है। घटना की जांच ASP (City) कुंवर ज्ञानन्जय सिंह को सौंपी गई है।

 

First Published on: September 23, 2020 4:41 PM
Exit mobile version