साइबर ठगी में सेवानिवृत्त अधिकारी से की 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी

केंद्र सरकार के सहायक निदेशक पद से सेवानिवृत्त अधिकारी से साइबर ठग ने 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।

नोएडा। केंद्र सरकार के सहायक निदेशक पद से सेवानिवृत्त अधिकारी से साइबर ठग ने 99 हजार रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने इस बारे में बताया।

थाना सेक्टर-49 के थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 78 में रहने वाले सेवानिवृत्त अधिकारी शशिकांत (70) ने शिकायत दर्ज करायी है कि उन्होंने एक ई-कॉमर्स साइट पर अपना सोफा बेचने के लिए पोस्ट डाला था। संजय शर्मा नामक व्यक्ति ने उनसे सोफा खरीदने के लिए संपर्क किया। सोफे का सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ।

थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर ठग ने सेवानिवृत्त अधिकारी को ऑनलाइन भुगतान के लिए कहा। उसने पहले 50 रुपये भेज कर अकाउंट चेक करने की बात कही। जब शशिकांत ने कहा कि 50 रुपये उनके खाते मे नहीं आए तो आरोपी ने कहा कि वह 20 हजार रुपये भेज रहा है।

उन्होंने कहा कि जब शशिकांत ने कहा कि 20 हजार रुपये उनके खाते में नहीं आए, तो आरोपी ने उन्हें मोबाइल पर कुछ निर्देश दिया और उनके खाते से तीन बार में 99 हजार रुपये निकाल लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published on: February 11, 2021 1:52 PM
Exit mobile version