नोएडा में बिजली विभाग में लाखों रुपये के गबन का मामला दर्ज

बिजली विभाग में उपभोक्ताओं के 82 लाख रुपये के कथित गबन का मामला सामने आया है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा क्षेत्र के बिजली विभाग में उपभोक्ताओं के 82 लाख रुपये के कथित गबन का मामला सामने आया है। मामले में सहायक खजांची को निलंबित कर दिया गया है।

बिजली विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा क्षेत्र के विद्युत निगम में उपभोक्ताओं के 82 लाख रुपये के गबन की शिकायत मिली थी। इस मामले में खजांची सत्येंद्र कुमार को नोटिस भेजा गया, साथ ही विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में खजांची सत्येंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि मार्च तथा अप्रैल 2021 में उपभोक्ताओं से बिजली बिल का भुगतान लेकर उसने उसे निगम के बैंक खाते में जमा नहीं कराया। विभागीय स्तर पर जांच होने पर दो महीने में 82 लाख रुपये के गबन का खुलासा हुआ है। इस मामले में निगम की तरफ से पुलिस में भी शिकायत की गई है।

First Published on: November 29, 2021 11:10 AM
Exit mobile version