मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार (5 नवंबर) को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां चुनार रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के नीचे आने से लगभ 6 लोगों की कटकर मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत कार्य शुरू करने को कहा है और घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मिर्जापुर जिले में बुधवार की सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। चुनार जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय छह यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मृतकों का शव देखकर लोगों के होश उड़ गए।

सुबह लगभग सवा नौ बजे यह ट्रेन यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है कि सभी गंगा स्नान करने के लिए दक्षिणाचंल से आ रहे थे। घटना में शवों के चिथड़े उड़ गए। मौके पर शव देखकर लोगों का कलेजा दहल उठा।

First Published on: November 5, 2025 10:40 AM
Exit mobile version