अमेठी के गौरीगंज कस्बे में पिटाई के बाद एक युवक की मौत


अमेठी जिले के गौरीगंज कस्बे में किसी विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

उत्तर प्रदेश। अमेठी जिले के गौरीगंज कस्बे में किसी विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

गौरीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह ने सोमवार को बताया कि कपिल (30) नामक युवक रविवार देर शाम अपने घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने क्रिकेट बैट और स्टंप स्टिक से उसकी पिटाई कर दी। बाद में उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता अशोक जायसवाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले मुसाफिरखाना रोड पर उसके बेटे का नीरज पांडेय नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था। उसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवा दिया था।

उन्होंने बताया कि रविवार शाम जब उनका बेटा घर लौट रहा था तभी रास्ते में छह दबंगों ने उस पर क्रिकेट बैट और स्टंप स्टिक से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे गौरीगंज अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ भेज दिया। वहां ले जाते वक्त रास्ते में ही कपिल की मौत हो गई।

जायसवाल ने आरोप लगाया कि नीरज ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी और उसी ने उसकी हत्या कराई है।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



Related