लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से हादसा, सात साधु घायल

टायर फटने से कार असंतुलित होकर एक्सप्रेस-वे के किनारे लगे बैरियर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में कार सवार सात साधु गंभीर रूप से घायल हो गए।

कन्नौज। कन्नौज के महादेवी घात पर गंगा स्नान करने कार से जा रहे साधुओं की कार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टायर फटने के चलते हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने से कार असंतुलित होकर एक्सप्रेस-वे के किनारे लगे बैरियर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में कार सवार सात साधु गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई को कहा है।

एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के लोग पहुंच गए और कार में फंसे साधुओं को बाहर निकाला। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। राजस्थान से औरैया लौटते समय सभी साधु कार से कन्नौज के महादेवी घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

बताया जाता है कि औरैया जिले के बेला निवासी बाबा भोलेदास साधु मंडली ज्ञानी महाराज नंदगिरी, चमनदास, रामूदास, श्यामदास के साथ कुछ दिन पूर्व राजस्थान के किशनगढ़ आश्रम गए थे। सोमवार को वापस आते समय उनके साथ तीन साधु भी राजस्थान से सवार हो गए थे। रास्ते में गंगा स्नान के बाद औरैया चलना तय हुआ था। इसलिए सभी साधु कन्नौज के महादेवी घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

सुबह करीब सात बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम के गांव अमोलर के पास कार का पिछला टायर फट गया। तेज रफ्तार कार पलटते हुए सेफ्टी बैरीकेडिंग से टकरा गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा सुरक्षा टीम ने घायलाें को कार से बाहर निकाला। सभी गंभी हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार शुरू किया गया है।

First Published on: October 26, 2020 1:01 PM
Exit mobile version