ज्वेलर्स को ज़िंदा जलाने के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

फिरोजाबाद। आभूषण कारोबारी को उसकी दुकान में आग लगाकर मारने के आरोपी ने बृहस्पतिवार को अस्थायी जेल में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि रोबिन वर्मा (40) दाऊदयाल महाविद्यालय स्थित अस्थायी जेल में बंद था, शाम करीब साढ़े सात बजे उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रभारी एसडीएम सदर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस व जेल कर्मचारियों द्वारा द्वारा दी गई सूचना के आधार पर रोबिन वर्मा ने अपनी बैरक में पड़े मोटे धागे की मदद से फांसी लगाई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,जिलाधिकारी ने इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिये हैं।

गत 18 अगस्त को नगर के थाना उत्तर क्षेत्र सर्राफा बाजार में अपने ही मौसी के लड़के व पड़ोसी दुकानदार राकेश वर्मा (40) को रोबिन वर्मा ने कथित रूप से ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया था,बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। रोबिन को शक था कि उसकी पत्नी का राकेश के साथ अवैध संबंध था।

पुलिस के अनुसार रोबिन की पत्नी 35 वर्षीय पूजा वर्मा ने भी इसी प्रकार 12 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिसकी वजह मृतक राकेश को मानता था। जब इस बारे में मृतक के भाई रवि वर्मा से बात की गई तो उसका कहना था कि मुझको भरोसा नहीं हो रहा कि मेरा भाई इस तरीके से आत्महत्या कर सकता है, क्योंकि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह बच्चों का भविष्य खराब नहीं कर सकता।



Related