नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी गिरफ्तार


मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में एक सप्ताह पूर्व नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व उसकी हत्या के ममले में पुलिस ने आरोपी को कोसीकलां में एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के कारण आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्लेखनीय है कि थाना जमुनापार इलाके के एक गांव में नौ वर्षीय लड़की किराने की दुकान से घरेलू सामान लेने गई थी। काफी देर तक वो वह घर नहीं लौटी। घरवालों ने रात भर उसकी तलाश की। सुबह पास के गांव में उसका क्षत-विक्षत शव मिला।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म और हत्या का आरोपी बनवारी कोसीकलां क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम ने उसकी घेराबंदी शुरु कर दी। बचने के लिए उसने राजमार्ग से होते हुए बाइक से दिल्ली की ओर भागने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। इस पर उसने पुलिस पर गोलियां चलाकर खुद को बचाने का प्रयास किया, परंतु पुलिस की ओर से चलाई गई गोली उसके पैर में लगी । इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रोवर ने बताया कि घायल होने के बाद उसे कोसीकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।



Related