मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक पुलिस उप निरीक्षक के खिलाफ नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
क्षेत्राधिकारी शरद चंद शर्मा ने बताया कि विदेश कुमार 10 साल से सेवा में है और अभी जिले के बुढाना थाने में तैनात है।
शिकायत के अनुसार, कुमार ने पुलिस विभाग में नौकरी हासिल करने के लिए अनुसूचित जाति का फर्जी जाति प्रमाणपत्र दिया था, जबकि वह पिछड़े वर्ग से नाता रखता है।
शर्मा ने बताया कि शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि उसने अपना पैतृक स्थान बुलंदशहर बताया है, जबकि वह अलीगढ़ का है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान आरोप सही पाए गए और कुमार के खिलाफ बृहस्पतिवार को सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया।