फर्जी दस्तावेज जमा करने पर 40 छात्रों पर कार्रवाई

जांच रिपोर्ट के बाद अकादमिक परिषद ने 2020-21 और 2021-22 बैच के 40 बीटेक छात्रों के प्रवेश को निलंबित करने की सिफारिश की।

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय (एमएमएमटीयू) ने फर्जी प्रमाणपत्रों के कथित उपयोग को लेकर विभिन्न शाखाओं के 40 बी.टेक छात्रों के प्रवेश को निलंबित कर दिया है। एमएमएमटीयू के कुलपति जेपी पांडे ने कहा कि तीन सदस्यीय जांच रिपोर्ट में कदाचार की पुष्टि के बाद 40 छात्रों का प्रवेश रद्द कर दिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। यह मामला पहली बार पिछले साल सितंबर में सामने आया था, जब विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने पाया कि एक लड़की ने प्रवेश शुल्क की फर्जी रसीद पेश की थी।

इसके बाद उसका प्रवेश आवंटन नंबर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भेजा गया और मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया गया।

जांच के दौरान प्रवेश प्रक्रिया में घोर अनियमितता सामने आई।

जांच रिपोर्ट के बाद अकादमिक परिषद ने 2020-21 और 2021-22 बैच के 40 बीटेक छात्रों के प्रवेश को निलंबित करने की सिफारिश की।

धोखाधड़ी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 2017-18 से इसकी प्रवेश प्रक्रिया और एक रैकेट में शामिल होने की संभावना की जांच करने के लिए प्रेरित किया है।

First Published on: January 12, 2023 11:19 AM
Exit mobile version