धान खरीद में अनियमितता के चलते अधिकारियों पर कार्रवाई


जिलाधिकारी ने बताया कि लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में खरीद प्रक्रिया की निगरानी करने और रिपोर्ट देने की जिम्‍मेदारी दी गई थी। धान खरीद में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखीमपुर खीरी। धान खरीद में हुई अनियमितता पर शिकंजा कसते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले के कई क्रय केंद्र प्रभारियों के खिलाफ सख्‍त अनुशासनात्‍मक कार्रवाई की है।

खीरी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार तीन क्रय केंद्र अधिकारियों को निलंबित किया गया है जबकि तीन की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज की गई है। प्रशासन ने बताया कि इसके अलावा 12 अधिकारियों को चेतावनी दी गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में खरीद प्रक्रिया की निगरानी करने और रिपोर्ट देने की जिम्‍मेदारी दी गई थी। धान खरीद में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उप जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि लघु और सीमांत किसानों को अपनी फसल को औने-पौने दाम पर निजी व्‍यापारियों को बेचने के लिए मजबूर न किया जाए।

उन्‍होंने किसानों से व्‍यक्तिगत रूप से किसी भी तरह की समस्‍या होने पर संपर्क करने को कहा है।



Related