
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाये गये हैं और उन्हें राजधानी के संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (SGPGIMS) में भर्ती कराया गया है।
पीजीआई के निदेशक प्रो आर के धीमान ने बताया कि अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चलने के बाद उन्हें सोमवार को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया।
उनकी हालत ठीक है, वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। गौरतलब है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रसाद पिछले आठ माह से कोरोना रोधी अभियान की कमान संभालते आ रहे हैं।