वायु प्रदूषण: गाजियाबाद में 42 अवैध इकाइयों को किया गया ध्वस्त

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में वायु प्रदूषण फैलाने के कारण प्राधिकारियों ने धातु पिघलाने वाली 42 अवैध इकाइयों को ध्वस्त कर दिया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर यह कदम उठाया गया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अमर विहार कॉलोनी में इकाइयों को नष्ट किया गया। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए 15 अक्टूबर से क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रेप) लागू की गई है।

इस बीच, नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को बताया कि उसने वायु प्रदूषण रोधी दिशा-निर्देशों एवं नियमों का उल्लंघन करने के कारण विभिन्न निजी ठेकेदारों एवं प्रतिष्ठानों पर 11,15,000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

First Published on: October 18, 2020 3:39 PM
Exit mobile version