अखिलेश और जयंत की मुलाकत, सीट बंटवारे पर चर्चा हुई

भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने मंगलवार को राज्य की राजधानी में बैठक कर 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की।

जयंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अखिलेश यादव के साथ तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, “बढ़ते कदम।”

वहीं, सपा अध्यक्ष ने जयंत के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जयंत चौधरी के साथ बदलाव की ओर।’

रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने बताया कि दोनों नेताओं ने राज्य की राजधानी में मुलाकात की और “सीट बंटवारे पर चर्चा हुई है।”

रालोद को मिलने वाली सीट की संख्या के बारे में पूछे जाने पर अहमद ने कहा कि इसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।



Related