अखिलेश यादव ने दिया टिकट तो क्या बोला बाहुबली अफजाल अंसारी?

अफजाल अंसारी ने कहा, "मुझे सरकारी मशीनरी ने लूटा है। इस बार मैं अपने बाप-दादा की जमीन बेचकर चुनाव लड़ूंगा और जीत हासिल करूंगा। यहां मोदी मैजिक काम नहीं करेगा।" इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दावा किया कि इस बार गाजीपुर की गरीब जनता उनका साथ देगी।

अखिलेश यादव ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। सपा से टिकट मिलने के बाद गाजीपुर से पार्टी के कैंडिडेट अफजाल ने बीजेपी पर निशाना साधा और चुनाव में जीत का दावा किया।

अफजाल अंसारी ने कहा, “मुझे सरकारी मशीनरी ने लूटा है। इस बार मैं अपने बाप-दादा की जमीन बेचकर चुनाव लड़ूंगा और जीत हासिल करूंगा। यहां मोदी मैजिक काम नहीं करेगा।” इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दावा किया कि इस बार गाजीपुर की गरीब जनता उनका साथ देगी।

राम मंदिर के निर्माण से बीजेपी को फायदा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदीर आस्था का प्रतीक है और राम को लेकर किसी को कोई विवाद नहीं है। ऐसे में बीजेपी को इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।
2019 में चुनाव जीते थे अफजाल अंसारी

अफजाल अंसारी ने 2019 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर चुनाव लड़ा था और मोदी लहर के बावजूद जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी नेता मनोज सिन्हा को हराया था। हालांकि, 2023 में सदस्यता चली गई थी, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने बहाल कर दिया था।

अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी-एमएलए कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई थी। अफजाल पर 2005 में हुई बीजेपी विधायक कृष्णाएनंद राय की हत्या में शामिल होने का आरोप है। इसके अलावा इसी मामले में उनके भाई मुख्तार अंसारी को भी कोर्ट ने 10 साल की सजा का ऐलान किया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर जेल के बाहर हैं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले अंसारी 5 बार विधायक और दो बार सांसद चुने जा चुके हैं। 2004 में भी चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचा। हाल ही में वह बीएसपी छोड़ कर सपा में शामिल हो गए।

 

First Published on: February 20, 2024 11:10 AM
Exit mobile version