बाथरूम में नहा रही महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार


नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के छलेरा गांव में रहने वाली एक महिला का बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना की रिपोर्ट महिला के परिजनों ने थाना सेक्टर-39 में दर्ज कराई थी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाली 30 वर्षीय महिला अपने घर पर बाथरूम में नहा रही थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र नामक युवक ने बाथरूम की खिड़की से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। मोबाइल के कैमरे की लाइट की चमक दिखने पर महिला को इस बात का अहसास हुआ।

उन्होंने बताया कि महिला ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी और उन्होंने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-39 पुलिस से की। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



Related