बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने ही अपनी बेटी को हवस का शिकार बना डाला। नाबालिग लड़की ने पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दज कराई है। इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो के तहत केस दर्ज कर पिता की तलाश तेज कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि लड़की की मां का निधन दो वर्ष पहले हो गया था और पिछले एक माह से उसका पिता उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।
सजवाण के अनुसार, पीड़िता ने यह भी बताया कि पिता ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने दुष्कर्म के बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से मार देगा। 15 साल की लड़की ने अपने रिश्तेदारों के सहयोग से प्रेम नगर थाने में पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
प्रेम नगर थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश यादव ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी के घर गई थी, लेकिन वह फरार हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।