बलिया के CMO की Covid-19 से मृत्यु, SGPGI लखनऊ में चल रहा था इलाज


डॉ. जितेन्द्र पाल को दो जनवरी को वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन सोमवार सुबह उनकी मौत हो गयी। डॉ. पाल 26 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाये गये थे वे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, और दिल की बीमारी से ग्रस्त थे।


भाषा भाषा
उत्तर प्रदेश Updated On :

लखनऊ/बलिया। बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर जितेन्द्र पाल की सोमवार को राजधानी के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई।

एसजीपीजीआई द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि पाल (59) को 29 दिसंबर की सुबह संस्थान के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पाल मधुमेह, उच्च रक्तचाप, और दिल की बीमारी से ग्रस्त थे।

बयान के मुताबिक, हालत गंभीर होने पर उन्हें दो जनवरी को वेंटीलेटर पर रखा गया लेकिन सोमवार सुबह उनकी मौत हो गयी। डॉ पाल 26 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाये गये थे।

बलिया के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिनन्दन ने बताया, ‘‘डॉक्टर पाल को 29 दिसंबर को गम्भीर स्थिति में लखनऊ ले जाया गया था।’’