बलिया गोलीकांड: आरोपी पक्ष ने भी दर्ज कराई FIR, 21 नामजद और 31 अज्ञात पर केस


आशा प्रताप सिंह की अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिये थे। थाना प्रभारी के मुताबिक, कोर्ट के आदेश के अनुसार शनिवार को कई धाराओं के तहत 21 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


Ritesh Mishra Ritesh Mishra
उत्तर प्रदेश Updated On :

बलिया। बलिया जिले के दुर्जनपुर गांव में सरकारी दुकान के आवंटन के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने आरोपी पक्ष की शिकायत पर शनिवार को 21 व्‍यक्तियों के खिलाफ नामजद और 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आवंटन के दौरान गोली लगने से मारे गये जयप्रकाश पाल को भी आरोपी पक्ष की शिकायत के आधार पर आरोपी बनाया गया है।

रेवती थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि दुर्जनपुर निवासी आशा प्रताप सिंह की अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिये थे। थाना प्रभारी के मुताबिक, कोर्ट के आदेश के अनुसार शनिवार को कई धाराओं के तहत 21 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

नामजद आरोपियों में जयप्रकाश पाल का भी नाम है। जयप्रकाश पाल की 15 अक्‍टूबर को दुर्जनपुर में उचित मूल्य की दुकान के आवंटन के दौरान हुए विवाद में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इस मामले में पाल परिवार की शिकायत पर धीरेंद्र प्रताप सिंह को मुख्‍य आरोपी बनाया गया था।

पुलिस ने इस मामले में अब तक धीरेंद्र प्रताप समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच, धीरेंद्र प्रताप सिंह की भाभी आशा प्रताप सिंह ने पाल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि 15 अक्टूबर को दुर्जनपुर में उचित मूल्य की दुकान के आवंटन के लिये खुली बैठक हो रही थी। उन्होंने कहा कि एसडीएम द्वारा बैठक निरस्त कर देने के बाद उनके पक्ष के सभी लोग अपने घर जा रहे थे, लेकिन तभी पाल पक्ष ने पुरानी रंजिश के चलते जान लेने की नीयत से उन पर हमला कर दिया गया, जिसमें धीरेंद्र प्रताप सिंह सहित 8 लोग घायल हो गए।

 



Related