बलिया। यूपी के बलिया जिले में रेवती कस्बा अंतर्गत दुर्जनपुर गांव में राशन की दुकान के आवंटन के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत के मामले में मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को जिला अदालत में पेश किया। यहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह को सोमवार को पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रमेश कुशवाहा की अदालत में पेश किया। आरोपी के वकील हरिवंश सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि धीरेंद्र प्रताप सिंह की ओर से अभी जमानत अर्जी दाखिल नहीं की गयी है।
न्यायिक हिरासत के बाद पुलिस उसे रिमांड पर ले सकती है। धीरेंद्र प्रताप सिंह को बलिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बीच आरोपित के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप सिंह के मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को बलिया जिला जज की कोर्ट में अंदर के बाहर ही बाहर भी पुलिस का कड़ा पहरा था।