अपनी हार सुनिश्चित देखकर अखिलेश यादव फोन टेप का आरोप लगा रहे : शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोन टेप कराने के समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आरोप पर पलटवार करते हुए मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि अपनी हार सुनिश्चित देखकर वह पहले से ही भूमिका बना रहे और गलत आरोप लगा रहे हैं।

बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फोन टेप कराने के समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आरोप पर पलटवार करते हुए मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि अपनी हार सुनिश्चित देखकर वह पहले से ही भूमिका बना रहे और गलत आरोप लगा रहे हैं।

बलिया में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव हार की पूर्व भूमिका में गलत आरोप लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि रविवार को सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रदेश की भाजपा सरकार को ‘अनुपयोगी’ करार देते हुये आरोप लगाया कि ‘हम सबके सबके फोन सुने जा रहे हैं और अनुपयोगी मुख्‍यमंत्री खुद शाम को कुछ लोगों की रिकॉर्डिंग सुनते हैं।’

चौहान ने अखिलेश यादव के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि ‘उत्तर प्रदेश के विधानसभा के होने वाले चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से तीन सौ से अधिक सीट जीतेगी। भाजपा की जीत का आंकड़ा चार सौ सीट तक पहुंच सकता है।’ उन्होंने कांग्रेस पर देश की आजादी का गलत इतिहास पढ़ाने का आरोप लगाया तथा कहा कि कांग्रेस ने आजादी का इतिहास बताने में केवल महात्मा गांधी ,पंडित नेहरू व इंदिरा गांधी को ही याद रखा तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस , सरदार भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , मंगल पांडेय , अशफाकउल्ला व दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों को भुला दिया ।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश को ‘‘पाप एवं अधर्म’’ के बोझ से मुक्त कराने का श्रेय देते हुए कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने रावण व भगवान श्री कृष्ण ने कंस का वध किया , उसी तरह से मोदी ने उत्तर प्रदेश को पाप व अधर्म के बोझ से मुक्त कराया।

शिवराज ने मोदी तथा योगी के नाम की परिभाषा बताई । उन्होंने जहां मोदी को मजबूत नेतृत्व , ओजपूर्ण व्यक्तित्व , ढृढ़ निश्चयी और ईश्वर का वरदान बताया वहीं योगी को योग्य , ओजस्वी, गतिशील व इमानदार करार दिया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज यदि मोदी व योगी नही होते तो अयोध्या में न तो भगवान राम के मंदिर का निर्माण होता और न ही कश्मीर से धारा 370 हटने के साथ ही काशी में बाबा विश्वनाथ के भव्य कॉरिडोर का निर्माण होता।

उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शनिवार को अमेठी में हिंदू और हिंदुत्‍ववादी के बीच फर्क वाले दिये गये बयान के लिये उनकी आलोचा की ।

चौहान ने कहा ‘ हिन्दू नाम को सांप्रदायिक कहने वाले राहुल गांधी आज राम राम बोल रहे हैं तथा त्रिपुंड व जनेऊ धारण कर रहे हैं। उन्‍होंने वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति के लिए कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आम लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव को धोखा दिया तथा चाचा शिवपाल यादव को ठगा और अब जनता को ठगने निकले हैं। जनसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी संबोधित किया।

First Published on: December 19, 2021 9:41 PM
Exit mobile version