भारतीय किसान यूनियन के  अध्यक्ष ने केंद्र से कृषि कानून पर किसानों से बातचीत शुरू करने की अपील की

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से बातचीत करने की अपील की।

मोरना गांव में बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान टिकैत ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को ऐसे समय में नजरअंदाज कर रही है जब वे पिछले करीब एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर समस्याओं को सुलझाने में गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यही स्थिति रही तो किसान आंदोलन जारी रखेंगे।

टिकैत लखीमपुर खीरी घटना में मारे गए किसानों की अस्थियों के विसर्जन में शामिल होने के लिए जिले में थे। यह अनुष्ठान बुधवार को शुक्रताल में गंगा मे विसर्जन के साथ हुआ।

 

First Published on: October 21, 2021 3:58 PM
Exit mobile version