यूपी में बड़ा हादसा: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ने ट्रक व बाइक में मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गबाया है। जिले में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर बृहस्पतिवार की सुबह 5:27 बजे तेज रफ़्तार से जा रही लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ने क्रासिंग पार कर रहे ट्रक और बाइक में टक्कर मार दी। इस वीभत्स घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जाता है कि गेटमैन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस के वहां पहुंचने तक गेट बंद नहीं हो सका था। हुलासनगरा क्रासिंग पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह पांच बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि तीन मिनट बाद वहां से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस के गुजरेगी। उस समय क्रासिंग से वाहन गुजर रहे थे।

अपने तय समय पर ट्रेन वहां पहुंच गई, लेकिन जितेंद्र गेट बंद नहीं कर सका। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेन ने क्रासिंग से गुजर रहे ट्रक और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ घायल हैं। इनकों बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद ट्रेन भी पलटते-पलटते बची।

ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब ट्रेन क्रासिंग से गुजर रहे वाहनों में एक के बाद एक टक्कर मारते हुए कुछ दूर आगे जाकर रुकी। घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस और आरपीएफ पहुंची। आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि तीन लोगों के शव मिले हैं, जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घायलों के बारे में अभी सही स्थिति नहीं बता सकते।सभी को बरेली के सिदि्धविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल मृतकों की पहचान प्रेमपाल, सिदाक़त, उनकी पत्नी गुलिस्ता व बेटे हमजा और ट्रक चालक सत्येंद्र सिंह निवासी पंजाब के महौली के सासनगर के रूप में की गई है।

First Published on: April 22, 2021 10:55 AM
Exit mobile version