नोएडा। कोरोना वायरस से संक्रमित दादरी विधानसभा से भाजपा विधायक तेजपाल नागर को बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के ‘कैलाश अस्पताल’ में भर्ती कराया गया। विधायक के बेटे दीपक नागर ने बताया कि वह कल विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ गए थे। नियमानुसार विधानसभा जाने से पहले उनकी कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
विधायक ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में उनके सम्पर्क में आए लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध भी किया है। उनके बेटे ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के ‘कैलाश अस्पताल’ में भर्ती कराया गया। दीपक नागर ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है। परिवार वालों और उनके सम्पर्क में आए लोगों की भी कोविड-19 की जांच की जाएगी।