कानपुर। कानपुर के बिकरू कांड मामले के मुख्य आरोपी और पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे से नजदीकी रिश्ते रखने के आरोप में चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को निलंबित कर दिया गया है।
कानपुर के मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार ने यहां बताया कि चौबेपुर के खंड विकास अधिकारी आलोक पांडे को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिकरू कांड मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट की सिफारिश के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
कुमार ने बताया कि पांडे को यह जानकारी दे दी गई है कि उनके खिलाफ यह कार्यवाही गैंगस्टर विकास दुबे से रिश्तों की वजह से की गई है। एसआईटी ने राज्य सरकार से बीडीओ के खिलाफ भी कार्यवाही की सिफारिश की थी।
गौरतलब है कि गत दो/तीन जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तार करने आई पुलिस टीम पर उसके गुर्गों ने छत से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस वारदात में आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे।
विकास को नौ जुलाई को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था। अगली सुबह 10 जुलाई को उज्जैन से कानपुर लाते वक्त एसटीएफ के साथ कथित मुठभेड़ में वह मारा गया था। बिकरू कांड की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी गठित की थी।